उत्तराखंड में भी नगर निगम क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लागू, रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। शक्रवार शाम को सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनट मीटिंग में मंत्रियों ने नाइट कफर्यू पर मुहर लगा दी है। कहा कि नाइट कफर्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी। बता दें कि कि उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 748 केस सामने आए। 327 मरीज ठीक हुए। पांच मरीजों की मौत हुई। कुल 1749 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 13 केस अल्मोड़ा, 9 बागेश्वर, तीन चमोली, छह चम्पावत, 335 देहरादून, 229 हरिद्वार, 22 नैनीताल, 30 पौड़ी, आठ पिथौरागढ़, 18 टिहरी, 73 यूएसनगर, दो उत्तरकाशी में केस सामने आए। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 106246, ठीक हुए मरीज 97327 हो चुके हैं। 5384 एक्टिव केस मौजूद हैं। 24997 मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राहत की बात है कि रुद्रप्रयाग जिले में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। चिंता की बात है कि प्रदेश में कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। प्रदेश में देहरादून जिले में 25,हरिद्वार में 06,नैनीताल में 10 और टिहरी जिले में एक कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *