पंजाब से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंच गई. इससे पूर्व मंगलवार को उत्तर प्रदेश  पुलिस  मुख्तार अंसारी को लेकर आगरा से ताज एक्सप्रेस-वे पर चल पड़ी थी . इस बीच  ऐसा भी हुआ था कि यमुना एक्सप्रेस-वे में एक रूट पर मुख्तार अंसारी को ले जाने वाला काफिला गलत रूट पर मुड़ गया था. मुख्तार ने पुलिस के हाथ से पानी नहीं पिया ।

ब्यूरो

पंजाब से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस बुधवार सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंच गई। थोड़ी देर में चार डॉक्‍टरों की टीम अंसारी का मेडिकल परीक्षण करेगी। उसके बाद उसे जेल के अंदर बैरक नंबर 15 में ले जाया जाएगा। पुलिस विधायक को लेकर मंगलवार दोपहर 2.02 बजे रोपड़ से रवाना हुई थी। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया।

पंजाब की रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी को हैंडओवर करने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जेल के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी। हैंडओवर करने से पहले मुख्तार की कोरोना जांच करवाई गई। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रोपड़ जेल प्रशासन ने मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपा। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की जिम्मेदारी मिली थी। पुलिस टीम मंगलवार की सुबह चार बजे पंजाब की रोपड़ पुलिस लाइंस पहुंची थी। टीम के 20 से अधिक वाहनों में व्रज और ऐंबुलेंस भी हैं। एडीजी के साथ टीम में एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, छह एसआई, 20 दीवान और 30 सिपाहियों के साथ एक कंपनी पीएसी भी  थे।

इससे पूर्व मंगलवार को उत्तर प्रदेश  पुलिस  मुख्तार अंसारी को लेकर आगरा से ताज एक्सप्रेस-वे पर चल पड़ी थी . इस बीच  ऐसा भी हुआ था कि यमुना एक्सप्रेस-वे में एक रूट पर मुख्तार अंसारी को ले जाने वाला काफिला गलत रूट पर मुड़ गया था. लेकिन उसके बाद तुरंत गाड़ियां वापस आकर फिर से यमुना एक्सप्रेस-वे पर चल पड़ी. जानकारी के अनुसार काफिले में 88 पैकेट डिनर सप्लाई किया गया.

इस दौरान मुख्तार को भी खाने का पैकेट दिया गया था. कहा जा रहा है कि मुख्तार ने पुलिस के हाथ से पानी नहीं पिया. काफिले में यूपी पुलिस के जवान, PAC के जवान, STF , दो डिप्टी एसपी, 10 सब इंस्पेक्टर , दो इंस्पेकचर, 5 सदस्यीय मेजिकल टीम, कुल मिलाकर 150 लोग शामिल  थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *