कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकडऩे के बाद अब संक्रमण की रोकथाम संबंधी संसाधन कम पड़ने लगे हैं। ऋषिकेश में जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए किया गया.

वीएस चौहान की रिपोर्ट

धार्मिक नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में कुंभ मेले के चलते बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना शुरू हो गया है उधर दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकडऩे के बाद अब संक्रमण की रोकथाम संबंधी संसाधन कम पड़ने लगे हैं। पिछले साल संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम संसाधन जुटाए गए थे और बड़ी संख्या निजी/सरकारी संपत्तियों का अधिग्रहण किया गया था। हालांकि, अब जिला प्रशासन ने दोबारा से संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में ऋषिकेश में जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, कुंभ मेले के मद्देनजर ऋषिकेश क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के निवासियों का आगमन हो रहा है। इससे वहां संक्रमण की दर बढ़ने लगी है। ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी ने इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराया था। लिहाजा, उत्तराखंड महामारी अधिनियम व कोविड-19 नियमन आदि के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए जीएमवीएन के होटल का अधिग्रहण कर लिया गया है। यहां कोविड केयर सेंटर के अनुरूप सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुरूप सेंटर में रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *