उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा कि कुंभ मेले के शाही स्नान पर सभी ट्रेन हरिद्वार आएंगी, किसी भी ट्रेन को ज्वालापुर, लक्सर या रुड़की स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा. अन्य स्टेशनों पर भीड़ मैनेजमेंट के इंतजाम नहीं.

ब्यूरो

महाकुंभ मेले के शाही स्नान पर सभी ट्रेन हरिद्वार ही आएंगी। किसी भी ट्रेन को ज्वालापुर, लक्सर या रुड़की स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा। क्योंकि अन्य स्टेशनों पर भीड़ मैनेजमेंट के  इंतजाम नहीं है

सोमवार को  हरिद्वार पहुंचे उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने कहा कि कुंभ मेले के शाही स्नान पर सभी ट्रेन हरिद्वार आएंगी, किसी भी ट्रेन को ज्वालापुर, लक्सर या रुड़की स्टेशन पर नहीं रोका जाएगा.उन्होंने कहा कि हमारे पास अन्य स्टेशनों पर भीड़ मैनेजमेंट के इंतजाम नहीं हैं, जिसके चलते सभी ट्रेनों को हरिद्वार ही भेजा जाएगा। हालांकि कुछ ट्रेनों को ज्वालापुर रोका जाएगा, ताकि यात्री को आसपास के घाट पर स्नान करना है तो वह  वहां उतर सकता है।

इससे पहले  कुछ दिन पूर्व कहा गया था कि महाकुंभ मेले के शाही स्नान पर ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ने पर श्रद्धालुओं को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहले ही ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर रेलवे स्टेशनों पर उतारा जाएगा। यहां से सभी को शटल बसों से हरिद्वार लाया जाएगा। जबकि वापस जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों में चढ़ाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर बने एन्क्लोजरों में जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने 12 व 14 अप्रैल को होने वाले स्नान को लेकर जवानों की ब्रीफिंग की । एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने और एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने कहा कि नई योजना तैयार की गई है। इसके तहत श्रद्धालुओं को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। यहां से शटल बस के माध्यम से  श्रद्धालुओं को घाटों पर भेजा जाएगा।
यदि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से ज्वालापुर स्टेेशन पूरी तरह से भर जाता है तो ट्रेनों को लक्सर व रुड़की स्टेशनों पर रोका जाएगा। यहां से भी यात्रियों को हरिद्वार शटल बसों के माध्यम से लाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि रुड़की व लक्सर से आने वाले यात्रियों को जगजीतपुर में स्नान के लिए लाया जाएगा।यदि स्नान के दौरान भीड़ नहीं होगी तो श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी के आसपास के घाटों पर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *