शुक्रवार को झंडे जी का भव्य आरोहण हो गया। इस दौरान दरबार साहिब जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहा। इसके बाद अब झंडेजी मेला शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है।

ब्यूरो

शुक्रवार को झंडे जी का भव्य आरोहण हो गया। इस दौरान दरबार साहिब जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहा। इसके बाद अब झंडेजी मेला शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखना तय किया है। रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा। दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया। वहीं इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी। इस दौरान सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनी गेट, मोची वाली गली, तालाब के चारों और भंडारी चौक के साथ ही गुरुद्वारे की ओर से आने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया। पुलिस ने झंडे जी आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करें। चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी। इसके साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। अन्य राज्यों से आने वाली संगतों को निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है।

आरोहण स्थल पर भी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं से आने की अपील की गई थी। हालांकि, इस साल संगतों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *