पुणे में खेले गए दूसरे वनडे को जीतते हुए इंग्लैड ने न सिर्फ वनडे सीरीज को 1-1 की बराबरी में खड़ा कर दिया बल्कि बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत ने टॉस गंवाकर निर्धारित 50 ओवर्स में 336/6 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने 39 गेंद पहले ही छह विकेट पर 337 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में पहले लोकेश राहुल (108), ऋषभ पंत (77) और कप्तान विराट कोहली (66) ने धमाकेदार पारियां खेली, जिसका जवाब इंग्लिश बल्लेबाजों ने बखूबी जवाब दिया। बेयरस्टो ने 95 गेदों में 11वां वनडे शतक पूरा किया। शतक से एक कदम दूर बेन स्टोक्स को भुवनेश्वर कुमार ने पंत के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन दोनों तब तक अपना काम पूरा कर चुके थे।
भारत के 336 रन के जवाब में इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से दूसरा मैच अपने नाम किया। यह इंग्लैंड की भारत के खिलाफ सबसे बड़ी रन चेज थी। इस तरह तीन मैच की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर खड़ी हो गई। 28 मार्च को श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।