वीएस चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखंड के कृषि मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ को लेकर कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो खत हमको मिला है उसको लेकर हम गंभीर हैं. हरिद्वार कुम्भ को लेकर जो भी करने की जरूरत होगी हम कोरोना वायरस से पब्लिक के बचाव के लिए सभी संभव कार्य करेंगे.
उत्तराखंड के कृषि मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक कुंभ में कोरोना को काबू में करने के लिए सारे उपाय अपनाए जाएंगे. वहीं सुबोध उनियाल उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान का समर्थन करते हुए नजर आए. सुबोध उनियाल ने कहा कि जो सीएम ने कल बयान दिया है, बच्चों को लेकर वो सही है क्योंकि बीपीएल कार्ड में जितने बच्चों का नाम होता है प्रति बच्चों के अनुसार राशन मिलता है
पिछले रविवार को रामनगर में एक सार्वजनिक सभा के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया और कहा कि सरकार ने मदद के रूप में जो अनाज बांटा उसका फायदा 20 सदस्यों के परिवार को ज्यादा हुआ जबकि 2 सदस्यों का परिवार इसका पूरा लाभ नहीं उठा सका. इसलिए 2 सदस्यों का परिवार 20 सदस्यों के परिवार से जलता है. मुख्यमंत्री के इस बयान ने उन्हें बुरी तरह फंसा दिया है. वैसे ये उनका पहला विवादित बयान नहीं है इससे पहले भी वो ऐसा ही एक बयान लड़कियों की फटी जींस पहनने पर दे चुके