संवाददाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लगी है और उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ममता बनर्जी ने इसे हमला बताया है और आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें चोट पहुंचाई गई.
हादसे के समय मौके पर मौजूद छात्र सुमन मैती ने बताया, ‘जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पहुंचीं, तब उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और लोग उन्हें घेरकर खड़े हो गए. इस दौरान उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लगी. इस दौरान किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया. उनकी कार धीरे-धीरे चल रही थी.’
नंदीग्राम के बिरुलिया में हादसे के समय मौजूद एक अन्य चश्मदीद चितरंजन दास ने बताया, ‘मैं वहां मौजूद था, वह (ममता बनर्जी) अपनी कार के अंदर बैठी थीं, लेकिन दरवाजा खुला था. दरवाजा एक पोस्टर से टकराने के बाद बंद हो गया. अचानक दरवाजा बंद होने से ममता बनर्जी को चोट लगी किसी ने धक्का नहीं दिया और न ही मारा. उस समय दरवाजे के पास कोई नहीं था.’ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ममता बनर्जी का दरवाजा खुला होने के कारण और बाहर किसी चीज से टकराने के कारण अचानक दरवाजा बंद हुआ जिसके कारण को चोट लगी है दूसरों पर उनके आरोप बेबुनियाद हैं
बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के बनाकर कोलकाता लाया गया. उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के इलाज के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. इस टीम में एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक इंडोक्रायनोलोजिस्ट, जनरल सर्जरी के डॉक्टर, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर हैं.