वीएस चौहान की रिपोर्ट
शनिवार को देहरादून में दिव्यांग जनों की समस्या और उनके निराकरण के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस मौके पर मेजर योगेंद्र यादव आयुक्त दिव्यांगजन उत्तराखंड एचके शर्मा सहायक निदेशक दिव्यांगजन उत्तराखंड श्रीमती हेमलता जिला समाज कल्याण अधिकारी सीएमओ आदि और उत्तराखंड की अनेक समाजसेवी संस्थाएं मौजूद थी. इस मौके पर न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया के संपादक वीएस चौहान ने सहायक निदेशक दिव्यांगजन उत्तराखंड एक मुलाकात की दिव्यांग जनों की समस्या और निराकरण के संबंध में कई जानकारियां मिली.
इस कार्यशाला में दिव्यांग जनों से संबंधित कई मुद्दे थे. जैसे दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड बनाए जाने के संबंध में दिव्यांग जनों के रोजगार के अवसर प्रदान करने के संबंध में दिव्यांग जनों के बसों में यात्रा करने के संबंध में दिव्यांग जनों के खेल सुविधाओं के संबंध में इस प्रकार अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया सहायक निदेशक एसके शर्मा ने यह भी बताया कि दिव्यांग जनों के सुविधाओं के लिए उनमें जागरूकता के लिए समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं. कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसके माध्यम से अधिक से अधिक जानकारियां लोगों को मिल सके.