मेरठ से गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट
मेरठ में वकील की आत्महत्या का विवाद थम नहीं रहा है . मामले को लेकर वकीलों ने एक मीटिंग की और ऐलान किया कि 2 दिनों तक अब कचहरी में पूर्ण रूप से काम बंद रहेगी।
यहां तक की रजिस्ट्री भी नहीं की जाएगी। साथ ही बार एसोसिएशन की तरफ से यह कहा गया कि इस मामले के समर्थन में 20 तारीख को उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की तरफ से समर्थन दिया जाएगा, यानी पूरे राज्य में काम बंद किया जाएगा। वकीलों ने पुलिस को चेताया कि अगर 2 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो फिर आगे की रणनीति बनाई जाए.