साल के आखिर में कुछ ट्रेन रद्द होने से ट्रेन यात्रियों को हो सकती है परेशानी

वीएस चौहान की रिपोर्ट

दिसंबर माह में  जिस प्रकार  ठंड तेजी से बढ़ती जा रही है उधर दूसरी तरफ गर्मजोशी के साथ पुराने साल की विदाई नए साल के स्वागत में लोग सेलिब्रेशन कर रहे हैं या सेलिब्रेशन की तैयारियों में लगे हैं लेकिन ऐसे में रेल यात्रियों के लिए साल के आखिरी दिन परेशानी भरे होंगे। हरिद्वार-इक्कड़ के बीच नॉन इंटरलाकिंग वर्क से आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया है। रूट पर ग्यारह ट्रेनें रद की गई है। पर इनमें चार गाड़ियां कोहरे के कारण पहले से रद है। नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, काठगोदाम-देहरादून नैनी समेत सात गाड़ियां पांच जनवरी तक नहीं चलेगी। 29 दिसंबर से शुरु होने वाले दोहरी लाइन के काम के चलते चार गाड़ियों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा।

हरिद्वार-लक्सर के बीच दोहरीलाइन का काम चल रहा है। रेल मुख्यालय ने काम निबटाने के लिए नॉन इंटरलाकिंग के काम को मंजूरी दे दी है। इक्कड़, ज्वालापुर और हरिद्वार में नॉन इंटरलाकिंग के काम होगा। यह काम आठ दिन चलेगा। 29 दिसंबर से हरिद्वार-देहरादून रुट पर रेल संचालन असर पड़ेगा। रेल मुख्यालय ने काम के लिए 29 दिसंबर से नॉन इंटरलाकिंग के काम को मंजूरी दी है। नॉन इंटरलाकिंग का काम 5 जनवरी तक चलेगा। हालांकि आठ दिनों में रेलवे ने चार गाड़ियेां को बीच रास्ते से चलाया जाएगा

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अमृतसर-हरिद्वार(02053-54) व लोकमान्य तिलक से हरिद्वार(02171-72) कोहरे के कारण पहले से रद है। इसके अलावा उदयपुर-हरिद्वार (09609-10) को दिल्ली और हरिद्वार-बलसाड(09111-12 ) को मेरठ सिटी, हरिद्वार-बांद्रा(09017-18) को मेरठ सिटीसे चलेगी जबकि श्रीगंगानगर-हरिद्वार(04711-12) को सहारनपुर से चल रही है।

ट्रेनें                                                       रद्द की अवधि
नई दिल्ली-देहरादून- शताब्दी- 02017-18         29 दिसंबर,20 से 5 जनवरी,21
काठगोदाम-देहरादून-जनशताब्दी-02091-92    29 दिसंबर,20 से 5 जनवरी,21
हरिद्वार-जबलपुर-02191-92                          30-31 दिसंबर,20
श्रीमाता वैष्णोदेवी-ऋषिकेश-04609-10            30-31 दिसंबर,20 से 4-5 जनवरी,21
नई दिल्ली-देहरादून-जनशताब्दी- 02055-56      29 दिसंबर,20
प्रयागराज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (04113-14)   28-29 दिसंबर 20 से  4-5 जनवरी,21
मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा-05001-02        28 दिसंबर 20 से  4 जनवरी,21
गोरखपुर-देहरादून   राप्ती गंगा   05005-06        28  दिसंबर 20 से  4जनवरी,21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *