सर्व विकास पार्टी की संकल्प रैली, त्रिवेणी घाट से शुरू, गंगोत्री धाम होते हुए रामपुर तिराहे पर पहुंचे,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वीएस चौहान की रिपोर्ट

उत्तराखंड में आगामी चुनाव होने वाले हैं। हालांकि चुनाव में अभी समय है। लेकिन राजनीति दल अपनी अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की भी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।ऐसे में सर्व विकास पार्टी  अपनी तैयारियों में जुट गई है।आगामी चुनाव के मद्देनजर  सर्व विकास पार्टी ने अपनी रणनीति पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

30 अक्टूबर 2020 को सर्व विकास पार्टी के अध्यक्ष रामकिशन तिवारी की अगुवाई में त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से एक संकल्प रैली निकाली। इस रैली में सर्व विकास पार्टी के पदाधिकारी और बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा की शुरुआत हुई रैली ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से शुरू होने के बाद गंगोत्री धाम पहुंची गंगोत्री धाम पहुंचकर सर्व विकास पार्टी अध्यक्ष रामकिशन तिवारी ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ  गंगोत्री धाम मंदिर में पूजा अर्चना की।

वहां वहां पहुंचने के बाद सर्व विकास पार्टी के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी ने संकल्प लिया यदि उनकी सरकार बनती है तो वह भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे  और बेरोजगारी को खत्म करेंगे ।इस मौके पर सर्व विकास पार्टी के राष्ट्रीय सचिव युवा नेता अनूप बलसियाल ने कहा कि युवाओं के लिए उत्तराखंड में रोजगार के नए-नए संसाधन ढूंढे जाएंगे।

बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड होगा वह लोग गंगोत्री से जल लेकर रामपुर  तिराहा मुजफ्फरनगर  जाकर  शहीद स्थल पर उत्तराखंड के शहीदों को नमन करके श्रद्धांजलि देंगे।

इसके बाद गंगाजल लेकर सर्व विकास पार्टी के  लोग गंगोत्री धाम से यात्रा करते हुए रैली के साथ 1 नवंबर को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा पहुंचे।

वहां पर उत्तर प्रदेश के सर्व विकास पार्टी के पदाधिकारी और बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।वहां जाकर शहीद स्थल पर उन्होंने उत्तराखंड के शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *