IPL ट्वेंटी-20 में प्रियम गर्ग की शानदार बल्लेबाजी कारण सनराइज हैदराबाद की जीत

वीर चौहान की रिपोर्ट

शारजहां और अबू धाबी में चल रहे टी20 आईपीएल लीग में सनराइज हैदराबाद के युवा प्लेयर प्रियम गर्ग की शानदार बल्लेबाजी के कारण सनराइज हैदराबाद को जीत मिली। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग कप्तान धोनी और सनराइज हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर  के बीच टॉस हुआ ।

वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।शुरुआत अच्छी नहीं रही शुरू के 4 बल्लेबाज जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद युवा अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने मोर्चा संभाला शुरू में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रनों को आगे बढ़ाया।

उसके बाद लंबे लंबे शॉट खेलकर चौके और छक्कों के साथ सनराइज हैदराबाद के स्कोर को 164 पर पहुंचा दिया। सनराइज हैदराबाद के रनों के जवाब में मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग के भी जल्दी से शुरुआती विकेट गिर गए।

उसके बाद रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला। रविंद्र जडेजा ने 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन यह पारी जीत नहीं दिला पाई। जबकि मैच फिनिशर के रूप में जाने जाते महेंद्र सिंह धोनी भी 47  रन बनाकर नॉट आउट रहे। लेकिन चेन्नई सुपर किंग को जीत नहीं दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *