उत्तराखंड में मौसम ने रुख बदल लिया, कई स्थनों पर हुई बारिश, गर्मी से मिली निजात

उत्तराखंड में मौसम ने रुख बदल लिया है। शुक्रवार देर रात कुमाऊं मंडल में कई स्थनों पर बारिश हुई। वहीं शनिवार सुबह आसमान बादलों से घिरा है। हिमनगरी मुनस्यारी में शुक्रवार दोपहर के बाद तेज बारिश हुई। नतीजा हिमालय की ऊंची चोटियों पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, छिपलाकेदार, नागनीधुरा सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ है। बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाएं बहने से पूरे जिले भर में तापमान में गिरावट आई है। बारिश और बर्फबारी से पिछले कइ दिनों से सूरज की तपिश झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

शुक्रवार कुमाऊं में बादलों की लुकाछुपी का खेल दिनभर जारी रहा। पिथौरागढ में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा। दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और दिन भर आसमान घने बादलों से घिरा रहा। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी आई है। मुनस्यारी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे से दिन भर रुक -रुक कर बारिश होती रही। गुरुवार की रात को ऊंची चोटियों पंचाचूली, हंसलिंग, नागनीधुरा, राजरंभा, छिपलाकेदार में हिमपात हुआ है।

बारिश और चोटियों पर हिमपात के चलते मुनस्यारी में तापमान में कमी आ चुकी है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंचा है। लोग गरम कपड़े पहनने को मजबूर हो चुके हैं। बीते वर्ष 2019 को भी मई अंतिम दिनों में इन चोटियों पर हिमपात हुआ था। धारचूला तहसील सहित अन्य तहसीलों में भी बारिश हुई है।

हल्द्वानी में बूंदाबांदी, नैनीताल में रिमझिम बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। हल्द्वानी में बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जबकि नैनीताल में रिमझिम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को कुमाऊं के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ और शनिवार 10 बजे बाद मौसम बदल गया। हल्द्वानी में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। वहीं नैनीताल में रिमझिम बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम के बदलाव से गर्मी से राहत की उम्मीद है शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा था। शनिवार को भी तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *