कांग्रेस ने किया फैसला CAA के खिलाफ जाएगी अदालत

संविधान विरोधी नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी न्यायालय की शरण में जाएगी।कांग्रेस का यह फैसला चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आया है।  बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में विरोध जारी है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मध्‍यप्रदेश में संकल्‍प पारित किए जाने पर प्रसन्‍नता जाहिर की। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘ कमल नाथ जी को बधाई। अब NPR और NRC लागू नहीं करने का फैसला भी करना चाहिए।’

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ संकल्प पारित करते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को निरस्त किया जाए। केरल पहला राज्‍य है जिसने इस कानून को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

अब तक कांग्रेस इस कानून को लेकर लोकसभा व राज्‍यसभा में विरोध जताती रही है। उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अब्दुल खालिक की ओर से इस कानून के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी। असम से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इस कानून को जल्द ही निरस्त कर देगा।

सांसद खालिक ने कहा कि असम में इस कानून का विरोध कर रहे 90 फीसद लोग बहुसंख्यक समाज के हैं। उनके अनुसार, असम की जनता इस बात को लेकर स्‍पष्‍ट है कि  विदेशी नागरिक साबित होने के बाद  किसी भी धर्म का हो उसे जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *