बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत, पांच घायल …

हरिद्वार से पूजा कर रानीखेत के कुलसीवी लौट रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी। हादसा बीदे देर रात के समय कुवाली-ऐना के पास हुआ. हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रानीखेत तहसील के कुलसीबी गांव निवासी भोला दत्त तिवारी जो अब अपने परिवार के राजस्थान में रहते हैं। परिवार के सभी लोग इन दिनों गांव में पूजा के लिए आए हुए थे और देवता को गंगा स्नान के लिए गाड़ी बुक कर हरिद्वार गए थे। देवता को स्नान कराने के बाद हरिद्वार से लौटते वक्त उनकी बुलेरो गाड़ी देर रात को कुवाली- ऐना के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। देर रात सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इसी दौरान गंभीर रूप घायल चालक नंदन सिंह निवासी कुलसीवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य 5 घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *