Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारा देश आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास पथ की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी, मैं आपको इस विश्वास दिलाता हूं कि आपके महायज्ञ के लिए जिस भी आहुति की जरूरत होगी उसके लिए उत्तराखंड के लोग तत्पर रहेंगे। कोरोना काल में जहां एक ओर पीएम ने गरीबों लोगों को दो वक्त का भोजन दिया वहीं आयुष्मान योजना से उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम ने बरसों से लंबित पड़े मुद्दों का समाधान किया। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया। आपके नेतृत्व में भारत ने न केवल कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि मेड इन इंडिया वैक्सीन देकर विश्व गुरू बना। हमारी सरकार आपके नेतृत्व में प्रोएक्टिव मोड में काम करने को प्रतिबद्ध है। आप भी यहां के कार्य की निगरानी करते रहते हैं।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के प्रति विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। हमने पांच महीने में 500 से ज्यादा फैसले लिए हैं। आज हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में जाकर मारने का काम करती है। सीमा पर हमारे जवान दुश्मन की गोली का जवाब गोली से देते हैं। हमारे देश के कुछ स्वार्थी दल दीमक के समान हैं। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार का भला किया और देश को खोखला करने का काम किया है। ये सिर्फ चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं। हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है। जिन्होंने उत्तराखंड का विरोध किया था वो अब उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं। इन्हें वोट की चोट से ही जवाब दिया जा सकता है। हमारा एक ही ध्येय है- उत्तराखंड का विकास।