Gaurav Agarwal KI REPORT
दिल्ली से मेरठ चलाकर होने जा रही है । इसके लिए दिल्ली – देहरादून हाईवे पर रीजनल रेल का कार्य जोरों पर चल रहा है । इसी रीजनल रेल के कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया । हादसे में एक लोहे का पिलर भरभरा कर सड़क पर गिर पड़ा । गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । हादसे के दौरान पास से गुजर रही रोडवेज बस गिरते हुए पिलर की चपेट में आते आते बची । गौरतलब है कि दिल्ली – देहरादून हाईवे इस वक्त रीजनल रेल का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है और भारी तादाद में निर्माणाधीन मशीनों के साथ मजदूर इस कार्य को करने में जुटे हुए हैं । लेकिन यहां सुरक्षा के भरपूर इंतजाम की कमी देखने को मिल रही है जिसकी ताजा मिसाल आज देखने को मिली जब रीजनल रेल का एक पर्ल भरभरा कर सड़क पर गिर गया ।